मेरठ (उत्तर प्रदेश), 14 अगस्त पत्नी के साथ हुए झगड़े से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की गला दबाकर कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो गया।
घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार शर्मा ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले में साक्ष्य जुटाए।
पुलिस के अनुसार, अनूपनगर फाजलपुर निवासी अरुण कुमार का अपनी पत्नी निशु से लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। इसी कारण कुछ दिनों पहले निशु बच्चों के साथ अपने मायके चली गयी थी। शुक्रवार को अरुण अपने ससुराल गया और वहां से लड़-झगड़कर अपनी छह और चार साल की बेटियों सृष्टि और नैना को वापस अपने घर फाजलपुर अनूपनगर ले आया।
पुलिस ने बताया कि देर रात अरुण ने अपनी दोनों बेटियों का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया।
कंकरखेड़ा थाने के प्रभारी तपेश्वर सागर ने बताया कि बच्चियों की मां निशु की तहरीर पर आरोपी अरुण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।