मेरठ: करंट की चपेट में आने से पिता और दो बेटों की मौत

By भाषा | Updated: July 19, 2021 16:19 IST2021-07-19T16:19:25+5:302021-07-19T16:19:25+5:30

Meerut: Father and two sons died due to electrocution | मेरठ: करंट की चपेट में आने से पिता और दो बेटों की मौत

मेरठ: करंट की चपेट में आने से पिता और दो बेटों की मौत

मेरठ, 19 जुलाई उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव ऐंची खुर्द में सोमवार सुबह बिजली की तार से लोहे के दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनको बचाने आए दो बेटों की भी करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, ग्राम ऐंची खुर्द निवासी पूर्णगिरी (45) के घर के मुख्य दरवाजे के बराबर में बिजली का मीटर लगा है। उन्होंने बताया कि रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण शॉर्ट सर्किट के चलते मुख्य लाइन का तार टूटकर लोहे के दरवाजे से छू गया, जिससे गेट में करंट आ गया। पूर्णगिरी सोमवार सुबह जब गेट खोलने को गए तो वह करंट की चपेट में आए गए।

पुलिस के मुताबिक, पिता को बचाने गए निखिल गिरी (21) व आशुतोष (18) भी करंट की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, घटना में मुख्य दरवाजे के पास बंधे दो पशुओं की भी करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meerut: Father and two sons died due to electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे