मेरठ: मामूली बात पर गुस्साए भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या की

By भाषा | Updated: December 15, 2020 18:20 IST2020-12-15T18:20:50+5:302020-12-15T18:20:50+5:30

Meerut: Angry brother shoots and slaughters sister on minor issue | मेरठ: मामूली बात पर गुस्साए भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या की

मेरठ: मामूली बात पर गुस्साए भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या की

मेरठ, 15 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से सटी कैलाश वाटिका में सोमवार रात को युवक ने पालतू कुत्तों का खाना नहीं बनाने से नाराज होकर अपनी 26 वर्षीय बहन की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

भावनपुर थाने के निरीक्षक रघुराज सिंह के अनुसार, आरोपी आशीष (27) थाना भावनपुर क्षेत्र के कैलाश वाटिका का निवासी है। घटना के समय आशीष और उसकी बहन पारुल ही घर पर थे जबकि बड़ा भाई योगेंद्र किसी काम से दिल्ली गया हुआ था। मां कहीं पड़ोस में गई हुई थी।

उन्होंने बताया कि आशीष कुत्तों का व्यापार करता है। उसने करीब 18 कुत्ते पाल रखे हैं। देर शाम आशीष ने बहन पारुल को इनके लिए खाना बनाने को कहा।

पुलिस के मुताबिक, इससे इंकार करने पर आशीष ने सोमवार रात करीब आठ बजे तमंचे से पारुल के सिर पर पीछे से गोली मारी, फिर एक गोली सीने में मारकर फरार हो गया।

सूचना पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर रात आरोपी आशीष को दबोच लिया गया। रात को ही योगेंद्र भी मेरठ पहुंच गए। देर रात आशीष के खिलाफ योगेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meerut: Angry brother shoots and slaughters sister on minor issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे