लद्दाख में मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका
By भाषा | Updated: October 24, 2021 17:05 IST2021-10-24T17:05:24+5:302021-10-24T17:05:24+5:30

लद्दाख में मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका
लेह, 24 अक्टूबर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में रविवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी।
इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गयी। भूकंप का झटका केंद्र शासित प्रदेश के करगिल क्षेत्र में पूर्वाह्न 11 बजकर 29 मिनट पर आया और इसका केंद्र 140 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
अधिकारियों ने कहा कि इससे किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
हिमालयी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।