शरद पवार की सर्जरी के बाद की चिकित्सीय प्रक्रिया पूरी की गई

By भाषा | Updated: April 21, 2021 13:04 IST2021-04-21T13:04:06+5:302021-04-21T13:04:06+5:30

Medical procedure completed after Sharad Pawar's surgery | शरद पवार की सर्जरी के बाद की चिकित्सीय प्रक्रिया पूरी की गई

शरद पवार की सर्जरी के बाद की चिकित्सीय प्रक्रिया पूरी की गई

मुंबई, 21 अप्रैल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार की पित्ताशय की सर्जरी के बाद शेष बची चिकित्सीय प्रक्रिया को बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में पूरा किया गया। पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी।

मलिक ने कहा, ‘‘शरद पवार की 12 अप्रैल को हुई पित्ताशय की सर्जरी के बाद मंगलवार देर रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में आगे की चिकित्सीय प्रक्रिया पूरी की गई। उन्हें इस प्रक्रिया के लिए मंगलवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

मलिक ने कहा कि पवार (80) स्वस्थ हो रहे हैं।

पवार की 12 अप्रैल को पित्ताशय की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई थी।

उन्हें 15 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त नली से पथरी निकालने के लिए आपातकालीन एंडोस्कोपी की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medical procedure completed after Sharad Pawar's surgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे