चिकित्सा मंत्री ने कैंसर की जल्द पहचान के लिये सचल वैन सेवा की शुरुआत की

By भाषा | Updated: August 3, 2021 18:05 IST2021-08-03T18:05:02+5:302021-08-03T18:05:02+5:30

Medical Minister launches mobile van service for early detection of cancer | चिकित्सा मंत्री ने कैंसर की जल्द पहचान के लिये सचल वैन सेवा की शुरुआत की

चिकित्सा मंत्री ने कैंसर की जल्द पहचान के लिये सचल वैन सेवा की शुरुआत की

जयपुर, तीन अगस्त राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को कैंसर की जल्द पहचान (प्रिवेंटिव ऑनकोलॉजी) के लिये सचल वैन सेवा की शुरुआत की।

राजकीय कैंसर संस्थान को उपलब्ध करवाई गई इस वैन द्वारा कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जांचें मौके पर ही की जा सकेंगी। लगभग 1.25 करोड़ रुपये लागत की यह वैन राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण लिमिटेड के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कोष से प्राप्त हुई है।

डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कैंसर की जल्द पहचान नहीं होना भी कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या की वजह है। उन्होंने कहा लक्षणों को जल्द पहचानने में यह वैन खासी कारगर होगी। उन्होंने कहा कि यह वैन प्रदेश के सुदूर गांवों में जाकर मरीजों की जांच करेगी और रिपोर्ट भी उसी समय उपलब्ध कराएगी।

शर्मा ने कहा कि देश में महिलाओं में स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर और पुरुषों में सिर एवं फेफड़ों के कैंसर आम हैं। उन्होंने कहा कि जल्द पहचान से 90 प्रतिशत से अधिक कैंसर रोगियों का पूर्ण उपचार संभव है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस वैन में मेमोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्स-रे, कोलपोस्कॉपी, पैप स्मियर तथा सिर और गर्दन के परीक्षण के लिए वीडियो एन्डोस्कॉपी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में अब तक कोई ‘प्रिवेंटिव ऑनकोलॉजी यूनिट’ नहीं थी। इस वैन से टेली कंसल्टेंसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जनता के स्वास्थ्य पर शोध के लिए आंकड़ा भी उपलब्ध हो सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medical Minister launches mobile van service for early detection of cancer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे