साथी छात्र की हत्या के विरोध में मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों की लगातार दूसरे दिन हड़ताल

By भाषा | Updated: November 12, 2021 17:02 IST2021-11-12T17:02:03+5:302021-11-12T17:02:03+5:30

Medical college students strike for the second consecutive day in protest against the murder of fellow student | साथी छात्र की हत्या के विरोध में मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों की लगातार दूसरे दिन हड़ताल

साथी छात्र की हत्या के विरोध में मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों की लगातार दूसरे दिन हड़ताल

यवतमाल, 12 महाराष्ट्र के यवतमाल स्थित वसंतराव नाइक राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के एक छात्र की हत्या के विरोध में अन्य विद्यार्थियों द्वारा शुरू की गई हड़ताल शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल पर गए विद्यार्थी मामले की फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र 24 वर्षीय अशोक पाल ठाणे का रहने वाला था और बुधवार को रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर कॉलेज के हॉस्टल में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था।

उन्होंने बताया कि पॉल को अस्पताल के दुर्घटना वार्ड में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुरेंद्र भुयार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक महाविद्यालय के पदाधिकारियों को पहले लगा कि पाल के साथ कोई हादसा हुआ है लेकिन बाद में उसके सीने में चाकू से वार के निशान मिले।

इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जबकि हत्या के विरोध में चिकित्सा महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थी और अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर बृहस्पतिवार को हड़ताल पर चले गए।

पूर्व मंत्री और दिगरस से शिवसेना विधायक संजय राठौड़, यवतमाल के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की।

इस दौरान प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने, मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में करने, महाविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने की मांग की।

राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा कि वह विद्यार्थियों की मांगों को मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के समक्ष रखेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से भी हड़ताल खत्म करने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medical college students strike for the second consecutive day in protest against the murder of fellow student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे