Big News: गुजरात में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE ने दी दस्तक, 1 व्यक्ति पाया गया संक्रमित- मीडिया रिपोर्टस

By आजाद खान | Updated: April 9, 2022 10:44 IST2022-04-09T09:49:59+5:302022-04-09T10:44:05+5:30

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में कोरोना वायरस के वैरिएंट XE के साथ वैरिएंट XM से भी संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

media reports says Gujarat the new variant of the corona virus XE has given up 1 person was found infected ministry of health | Big News: गुजरात में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE ने दी दस्तक, 1 व्यक्ति पाया गया संक्रमित- मीडिया रिपोर्टस

Big News: गुजरात में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE ने दी दस्तक, 1 व्यक्ति पाया गया संक्रमित- मीडिया रिपोर्टस

Highlightsकोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। यह मामला गुजरात में पाया गया है।यहां पर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XM का भी केस पाया गया है।

अहमदाबाद:गुजरात में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE से संक्रमित होने की खबर सामने आई है। एनडीटीवी के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के वैरिएंट XE  के साथ वैरिएंट XM से भी संक्रमित होने की बात सामने आ रही है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय से अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक, हफ्ते के शुरुआत में एक विदेश से यात्रा करने वाले यात्री को कोरोना वायरस के वैरिएंट XE से संक्रमित पाया गया था लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने उस बात को खारिज कर दिया था यह कहते हुए कि मौजूदा सबूत नए संस्करण की उपस्थिति का सुझाव नहीं देते हैं।

मामले में पीआईबी महाराष्ट्र ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, "मुंबई में कोरोनवायरस के XE variant का पता लगने की रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद, @MoHFW_INDIA ने कहा है कि वर्तमान साक्ष्य नए संस्करण की उपस्थिति का सुझाव नहीं देते हैं।"

क्या कहा उच्च पदस्थ स्वास्थ्य ​अधिकारी ने

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक उच्च पदस्थ स्वास्थ्य ​अधिकारी ने कहा है कि यह वैरिएंट ओमीक्रोन से ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन फिर भी यह चिंता की बात है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उच्च पदस्थ स्वास्थ्य ​अधिकारी ने इस नए वैरिएंट के मिलने पर बोलते हुए कहा है, "उक्त संक्रमित व्यक्ति के सैंपल गुजरात से एनसीडीसी को भेजे गए हैं, तभी इसकी पुष्टि होगी कि ये नया वैरिएंट है। लेकिन हम जो देख रहे हैं वो यह कि, मुंबई में दर्ज किए गए सैंपल से यह मैच कर रहा है।"

आपको बता दें कि मुंबई के सिविल ऑफिसर्स ने फरवरी में जमा किए गए एक सैंपल में कोरोना के XEVariant की जानकारी दी थी। लेकिन इस मामले में भारतीय सरस्कोव-2 जीनोम कंसोर्टियम (INSACOG) प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क जो ऐसे मामले को ट्रैक करता है ने अभी भी इसकी पुष्टी नहीं की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से भी इस पर कोई अभी तक जवाब नहीं आया है।  लक्षणों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि यह वैरिएंट कोरोना के नए वैरिएंट XE है। हालांकि इस पर अभी भी जांच जारी है। 

Web Title: media reports says Gujarat the new variant of the corona virus XE has given up 1 person was found infected ministry of health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे