एमडीएल ने नौसेना को चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी की आपूर्ति की

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:09 IST2021-11-09T20:09:09+5:302021-11-09T20:09:09+5:30

MDL supplies 4th Scorpene submarine to Navy | एमडीएल ने नौसेना को चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी की आपूर्ति की

एमडीएल ने नौसेना को चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी की आपूर्ति की

मुंबई, नौ नवंबर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने ‘प्रोजेक्ट पी-75’ के तहत मंगलवार को भारतीय नौसेना को चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौंपी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।

नौसेना ने कहा कि इस पनडुब्बी को 'वेला' नाम दिया गया है और छह मई 2019 को इसका जलावतरण हुआ था और इसने कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों के बावजूद हथियार और सेंसर परीक्षणों सहित सभी प्रमुख परीक्षणों को पूरा कर लिया है। इसे जल्दी ही बेड़े में शामिल किया जाएगा।

‘प्रोजेक्ट-75’ में स्कॉर्पीन डिजाइन की छह पनडुब्बियों के निर्माण का प्रस्ताव है। उनमें से तीन पनडुब्बियां- कलवरी, खंडेरी और करंज - पहले ही नौसेना को सौंपी जा चुकी हैं और उन्हें बेड़े में शामिल किया जा चुका है।

इन पनडुब्बियों का निर्माण देश में रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े उपक्रमों में से एक एमडीएल मुंबई में नेवल ग्रुप, फ्रांस के सहयोग से किया जा रहा है।

बयान के अनुसार पांचवीं पनडुब्बी 'वजीर' को 12 नवंबर, 2020 को जलावरित किया गया था और उसका बंदरगाह परीक्षण शुरू कर दिया गया है। छठी पनडुब्बी भी तैयार होने की प्रक्रिया में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MDL supplies 4th Scorpene submarine to Navy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे