98 साल की उम्र में MDH के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी का निधन, जानें उनके बारे में सबकुछ

By अनुराग आनंद | Updated: December 3, 2020 10:01 IST2020-12-03T09:08:22+5:302020-12-03T10:01:57+5:30

1947 में विभाजन के बाद, धर्मपाल गुलाटी भारत आ गए और अमृतसर में एक शरणार्थी शिविर में रहे।

MDH owner 'Mahasaya' Dharampal Gulati dies at the age of 98 | 98 साल की उम्र में MDH के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी का निधन, जानें उनके बारे में सबकुछ

धर्मपाल गुलाटी (फाइल फोटो)

Highlightsधर्पपाल गुलाटी ने 1959 में आधिकारिक तौर पर कंपनी की स्थापना की थी।धर्मपाल गुलाटी भारतीय मसालों के एक वितरक और निर्यातक बन गए।

नई दिल्लीमसाला ब्रांड एमडीएच के मालिक 'महाशय' धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार सुबह निधन हो गया है। वे 98 साल के थे। टीओआई 'खबरों के मुताबिक, गुलाटी का पिछले तीन हफ्तों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

गुरुवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने सुबह 5:38 बजे अंतिम सांस ली। इससे पहले वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। हालांकि बाद में वे ठीक हो गए थे। पिछले साल उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
 

धरमपाल गुलाटी का जन्म 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था

बता दें कि 'दलाजी' और 'महाशयजी' के नाम से मशहूर धरमपाल गुलाटी का जन्म 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले धर्मपाल गुलाटी शुरुआती दिनों में अपने पिता के मसाले के व्यवसाय में शामिल हो गए थे।

1947 में विभाजन के बाद, धर्मपाल गुलाटी भारत आ गए और अमृतसर में एक शरणार्थी शिविर में रहे। फिर वह दिल्ली आ गए और दिल्ली के करोल बाग में एक स्टोर खोला।

धर्मपाल गुलाटी ने 1959 में आधिकारिक तौर पर कंपनी की स्थापना की

गुलाटी ने 1959 में आधिकारिक तौर पर कंपनी की स्थापना की थी। यह व्यवसाय केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी फैल गया। इससे गुलाटी भारतीय मसालों के एक वितरक और निर्यातक बन गए।

गुलाटी की कंपनी ब्रिटेन, यूरोप, यूएई, कनाडा आदि सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भारतीय मसालों का निर्यात करती है। 2019 में भारत सरकार ने उन्हें देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया था। एमडीएच मसाला के अनुसार, धर्मपाल गुलाटी ने अपने वेतन का लगभग 90 प्रतिशत दान किया है।

 धर्मपाल गुलाटी खुद कंपनी के ऐड कर आज के समय में 18 फैक्ट्रियां के मालिक बने 

इस दुकान से मसाले का कारोबार धीरे-धीरे इतना फैलता गया कि आज उनकी भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्ट्रियां हैं। इन फैक्ट्रियों में तैयार एमडीएच मसाले दुनियाभर में पहुंचते हैं। एमडीएच के 62 प्रॉडक्ट्स हैं।

कंपनी उत्तरी भारत के 80 प्रतिशत बाजार पर कब्जे का दावा करती है। धरमपाल गुलाटी अपने उत्पादों का ऐड खुद ही करते थे। अक्सर आपने उन्हें टीवी पर अपने मसालों के बारे में बताते देखा होगा।

Read in English

Web Title: MDH owner 'Mahasaya' Dharampal Gulati dies at the age of 98

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे