तमिलनाडु में एमबीबीएस के छात्र की रैगिंग, आत्महत्या का प्रयास किया
By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:14 IST2021-12-12T21:14:19+5:302021-12-12T21:14:19+5:30

तमिलनाडु में एमबीबीएस के छात्र की रैगिंग, आत्महत्या का प्रयास किया
धर्मपुरी (तमिलनाडु), 12 दिसंबर यहां एक राज्य संचालित मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र की चार वरिष्ठ छात्रों ने रैगिंग की और इससे आहत छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
चिकित्सा अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीड़ित, एक युवक अब मानसिक रूप से परेशान है और उसके हाथ (कलाई के आसपास) में चोटों का इलाज किया जा रहा है।
शिकायत के बाद, धर्मपुरी सरकारी मेडिकल कॉलेज (डीजीएमसी) द्वारा एक समिति का गठन किया गया था और जांच में पाया गया कि मौखिक दुर्व्यवहार सहित रैगिंग का आरोप सही था।
समिति की रिपोर्ट के कारण चार छात्रों को कॉलेज से तीसरे वर्ष में निलंबित कर दिया गया और छात्रावास से स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।
इसके बाद, रैगिंग विरोधी कानून के प्रावधानों के तहत उनमें से चार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
एक पुलिस अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘हम इन चार छात्रों की तलाश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कॉलेज के डीन द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
सूत्रों ने बताया कि पीड़ित ने पिछले हफ्ते आत्महत्या करने की कोशिश की और उससे पहले भी कई मौकों पर उसकी रैगिंग की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।