श्रीनगर के महापौर ने बिल्डिंग इजाजत में देरी पर संयुक्त आयुक्त (नियोजन) के कार्यालय पर ताला लगाया

By भाषा | Updated: November 4, 2020 19:30 IST2020-11-04T19:30:20+5:302020-11-04T19:30:20+5:30

Mayor of Srinagar locks office of Joint Commissioner (Planning) on delay in building permission | श्रीनगर के महापौर ने बिल्डिंग इजाजत में देरी पर संयुक्त आयुक्त (नियोजन) के कार्यालय पर ताला लगाया

श्रीनगर के महापौर ने बिल्डिंग इजाजत में देरी पर संयुक्त आयुक्त (नियोजन) के कार्यालय पर ताला लगाया

श्रीनगर, चार नवंबर श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) के कार्यकारी महापौर परवेज कादरी ने बुधवार को यह आरोप लगाते हए संयुक्त आयुक्त (नियोजन) के कार्यालय को सील कर दिया कि आवेदकों को बिल्डिंग अनुमति देने में उनके द्वारा देरी करने से बड़ी तेजी से अवैध निर्माण हो रहे हैं।

कादरी ने ‘पीटीआई- भाषा’ से कहा, ‘‘ हां, मैंने संयुक्त आयुक्त (नियोजन) के कार्यालय पर ताला लगा दिया है। यह अधिकारी निगम की ऐसी अहम शाखा की अगुवाई करने के लायक नहीं हैं।’’

कार्यकारी महापौर ने बताया कि वह इन अधिकारी को हटाने के लिए पहले ही दो बार सरकार को लिख चुके हैं।

उन्होंने आरेाप लगाया, ‘‘ कानून के मुताबिक एसएमसी दो सप्ताह के अंदर बिल्डिंग अनुमति देने के लिए बाध्य है लेकिन ज्यादातर मामले (आवेदन) इस विभाग में महीनों से लंबित हैं। ’’

उन्होंने दावा किया कि जब से गुलाम हसन मीर को संयुक्त आयुक्त (नियेाजन) बनाया गया, तब से कानूनी अनुमति लेना जटिल हो गया और शहर में अवैध निर्माण बहुत तेजी से बढ़े हैं।

मीर ने उनके कार्यालय पर ताला लगाये जाने के बारे में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Web Title: Mayor of Srinagar locks office of Joint Commissioner (Planning) on delay in building permission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे