पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने आम लोगों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

By भाषा | Updated: July 10, 2021 00:07 IST2021-07-10T00:07:15+5:302021-07-10T00:07:15+5:30

Mayor of East Delhi Municipal Corporation issued helpline number for common people | पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने आम लोगों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने आम लोगों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नयी दिल्ली, नौ जुलाई पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए शुक्रवार को एक नए हेल्पलाइन नंबर की घोषणा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति उनका दृष्टिकोण ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ का है और दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली के लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए सोमवार से हेल्पलाइन नंबर- 8700213727 काम करना शुरू कर देगा। महापौर ने कहा, " भ्रष्टाचार को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई जाएगी तथा भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

उन्होंने कहा कि यदि पूर्वी दिल्ली नगर निगम का कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी किसी प्रकार की रिश्वत मांगता है या अपनी आधिकारिक शक्ति का दुरुपयोग करता है तो लोग उसकी शिकायत इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं।

इसके अलावा महापौर के कार्यालय के बाहर एक बक्सा भी रखा गया है। लोग अपनी परेशानियों के बारे में लिखकर सूचित कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayor of East Delhi Municipal Corporation issued helpline number for common people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे