लखनऊ, 30 अगस्त: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने पांच वामपंथी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को अपनी 'विफलताओं' से लोगों का ध्यान हटाने के लिए 'सरकार-प्रायोजित आतंक' की रणनीति बतायी है।
मायावती ने एक बयान में कहा कि सरकार अदालतों में और इसके बाहर दलितों, गरीबों और दबे कुचले लोगों के लिए लड़ने में शामिल लोगों को भयभीत करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया,‘‘इस तरह के सरकार प्रायोजित आतंक के जरिये भाजपा सरकार अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है।’’
मायावती ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी करने के लिए कोई कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। भीमा-कोरेगांव में दलितों द्वारा एकता का प्रदर्शन भाजपा को अच्छा नहीं लगा।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाये जाने की साजिश किये जाने का दावा कुछ वर्षों पहले गुजरात में कथित ‘‘फर्जी मुठभेड़ों’’ की याद दिलाता है।