मायावती ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

By भाषा | Updated: October 11, 2021 11:35 IST2021-10-11T11:35:45+5:302021-10-11T11:35:45+5:30

Mayawati demands strict action against those accused of gang-rape with woman | मायावती ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

मायावती ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

लखनऊ, 11 अक्टूबर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गौतमबुद्ध नगर में महिला के साथ हुई कथित सामूहिक बलात्कार की घटना को शर्मनाक बताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

मायावती ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, '' गौतमबुद्ध नगर जिले में दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना अति दुखद व अति शर्मनाक है। बसपा राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से पीड़िता को न्याय व आरोपियों के खिलाफ जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करती है।’’

घटना रविवार सुबह सामने आई। गौतमबुद्ध नगर जिले की जेवर थाना पुलिस ने 55 वर्षीय दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नोएडा की पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला के अनुसार जेवर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार सुबह वह खेत में घास काटने गई थी उसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि महिला को जेवर के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mayawati demands strict action against those accused of gang-rape with woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे