त्रिपुरा में अनाथालयों में अधिकतम कोविड-19 जांच करायी जाए: अदालत

By भाषा | Updated: May 18, 2021 17:52 IST2021-05-18T17:52:55+5:302021-05-18T17:52:55+5:30

Maximum Kovid-19 investigation to be conducted in orphanages in Tripura: court | त्रिपुरा में अनाथालयों में अधिकतम कोविड-19 जांच करायी जाए: अदालत

त्रिपुरा में अनाथालयों में अधिकतम कोविड-19 जांच करायी जाए: अदालत

अगरतला, 18 मई दो अनाथालयों में 36 नाबालिग लड़कियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद त्रिपुरा उच्च न्याालय ने राज्य सरकार को सरकारी अनाथालयों एवं जेलों में अधिकतम जांच करने का निर्देश दिया है।

राज्य में कोविड-19 से निपटने संबंधी तैयारियों के विषय का स्वत: संज्ञान लेने के बाद सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश ए ए कुरैशी और न्यायमूर्ति एस तलपात्रा की खंडपीठ ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार को इन स्थानों पर अधिकतम जांच कराने की जरूरत है।

राज्य के शिक्षा मंत्री रतनलाल नाथ ने बताया था कि नरसिंहगढ़ में जवाहरलाल नेहरू बालिका आश्रय गृह में शनिवार को 32 लड़कियां संक्रमित पायी गयीं जबकि उजान अभोयनागर बाल सुधार गृह में इस वायरस के चार मामले सामने आये थे।

राज्य सरकार ने सोमवार को हलफनामा देकर कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए उपलब्ध बुनियादी ढांचे की जानकारी दी थी। उसके बाद अदालत ने अनाथलयों एवं जेलों के बारे में जानकारी मांगी थी।

अदालत ने कहा कि 24 मई को अगली सुनवाई के दौरान यह सूचना पेश की जाए। उसने कहा कि अनाथालयों में छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान देने और अधिकतम संभव जांच कराने की जरूरत है। उसने कहा कि कैदियों के संदर्भ में भी ऐसा ही किया जाए।

अदालत ने चौबीसों घंटे चलने वाली हेल्पलाइन, अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन आदि के बारे में भी जरूरी निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maximum Kovid-19 investigation to be conducted in orphanages in Tripura: court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे