मथुरा: रंगभरनी एकादशी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

By भाषा | Updated: March 26, 2021 00:25 IST2021-03-26T00:25:39+5:302021-03-26T00:25:39+5:30

Mathura: huge crowd of devotees gathered on Rangbharni Ekadashi | मथुरा: रंगभरनी एकादशी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

मथुरा: रंगभरनी एकादशी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

मथुरा, 25 मार्च उत्तर प्रदेश के वृन्दावन स्थित ठा. बांकेबिहारी मंदिर में बृहस्पतिवार को रंगभरनी एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

इस दौरान हजारों की संख्या में लोग दर्शनों के लिए उमड़ पड़े।

इस मौके पर ठाकुर बांकेबिहारी जगमोहन में आकर एक हुरियार के वस्त्रों में सज-धजकर भक्तों को दर्शन देते हैं और सेवायत पुजारीगण उन पर प्रसाद के रूप में भगवान की ओर से सोने-चांदी से बनी पिचकारियों से टेसू के फूलों से बना प्राकृतिक रंग बरसाते हैं।

इस रंग में सराबोर होने के लिए श्रद्धलुओं की भीड़ एक-दूसरे पर गिरती नजर आई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भीड़ एकत्र होने के चलते बचाव संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने में पुलिस-प्रशासन असफल रहा।

मंदिर के महाप्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि लोगों को पहले ही सूचित किया गया था कि होली के अवसर पर क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में नहीं आएं। हालांकि, लोगों ने मास्क पहने हुए थे।

स्वास्थ्य विभाग के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में अन्य राज्यों की तरह कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में भी जनपद में 14 नए मामले पाए गए हैं, जो इस माह के सर्वाधिक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: huge crowd of devotees gathered on Rangbharni Ekadashi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे