मथुरा: किशोरी को छत से फेंकने के मामले में पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता

By भाषा | Updated: June 25, 2021 10:04 IST2021-06-25T10:04:24+5:302021-06-25T10:04:24+5:30

Mathura: Congress leader met the victim's family in the case of throwing the teenager from the terrace | मथुरा: किशोरी को छत से फेंकने के मामले में पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता

मथुरा: किशोरी को छत से फेंकने के मामले में पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता

मथुरा, 25 जून उत्तर प्रदेश में मथुरा के छाता कस्बे में तीन युवकों द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर 17 वर्षीय किशोरी को दूसरी मंजिल से नीचे फेंके जाने के मामले में बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर के नेतृत्व में स्थानीय पार्टी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

प्रदीप माथुर ने परिवार से मुलाकात के बाद दावा किया, ‘‘पीड़िता के पिता ने बताया कि विगत एक वर्ष से कुछ बदमाश उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे। उन्होंने इस बारे में पुलिस को बताया और सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत को अनसुना कर दिया। पुलिस की लापरवाही के कारण ही उनकी बेटी जीवन और मौत के बीच झूल रही है।’’

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘यह पुलिस की घोर लापरवाही है। लापरवाह पुलिस वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।’’

एक दिन पहले ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस ‘जंगलराज’ में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘‘उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध हो रहे हैं कि रूह कांप जाए, लेकिन सरकार सो रही है।’’

उक्त मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों अवनीश, दिलीप और कौशल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 504 व 506 तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

घटना सोमवार रात आठ बजकर 20 मिनट पर हुई और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़िता के परिजनों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि तीसरा फरार हो गया था जिसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mathura: Congress leader met the victim's family in the case of throwing the teenager from the terrace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे