मुंबई में बेकरी में लगी भीषण आग

By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:31 IST2021-07-06T16:31:22+5:302021-07-06T16:31:22+5:30

Massive fire breaks out in bakery in Mumbai | मुंबई में बेकरी में लगी भीषण आग

मुंबई में बेकरी में लगी भीषण आग

मुंबई, छह जुलाई मुंबई के उपनगर कुर्ला में स्थित एक बेकरी में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुर्ला पश्चिम में पाइपलाइन रोड पर टिटवाला परिसर स्थित बेकरी में दोपहर करीब ढाई बजे आग लग गई। दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां और टैंकर मौके पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया, "किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।"

उन्होंने बताया कि घटना का प्रथम दृष्टया कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि परिसर झुग्गियों से घिरा हुआ है और आग बगल की चॉल तक फैल गई है।

इस बीच, परिसर में संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में मुश्किल हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Massive fire breaks out in bakery in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे