अलीगढ़ः कॉलेज प्रबंधक अपने घर पर लिखवा रहा था UP बोर्ड की कॉपियां, 58 चढ़े पुलिस के हत्थे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 23, 2018 03:07 PM2018-02-23T15:07:38+5:302018-02-23T15:42:09+5:30

गुरुवार को उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान अलीगढ़ जिले में नकल करवाने का रैकेट का पर्दाफाश हुआ है।

Massive cheating racket unearthed in Aligarh and 58 arrested | अलीगढ़ः कॉलेज प्रबंधक अपने घर पर लिखवा रहा था UP बोर्ड की कॉपियां, 58 चढ़े पुलिस के हत्थे

अलीगढ़ः कॉलेज प्रबंधक अपने घर पर लिखवा रहा था UP बोर्ड की कॉपियां, 58 चढ़े पुलिस के हत्थे

लखनऊ, 23 फरवरीः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और शिक्षा बोर्ड इस बार साफ-सुथरी परीक्षा कराने की कोशिश में लगा हुआ है और नकलचियों पर नकेल कस रहा है। गुरुवार को सूबे के अलीगढ़ जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान कॉलेज के बाहर ग्रुप बनाकर कॉपियां लिखी जा रही थीं, जिसमें पुलिस ने 58 लोगों को गिरफ्तार किया। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

खबरों के अनुसार मामला जिले के अतरौली के तेबथू गांव में स्थित बौहरे किशनलाल  इंटर कालेज का है। यहां गुरुवार को इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। कॉलेज के ठीक सामने प्रबंधक राज कुमार शर्मा का घर बना हुआ है। 

पुलिस को सूचना मिल रही थी कि राज कुमार शर्मा के साथ रहने वाले व उनके भतीजे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता के घर में यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियां लिखी जाती हैं। पुलिस ने इन सूचनाओं को गंभीरता से लिया और अचानक छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस टीम का नेतृत्व एसडीएम शिवकुमार व सीओ सुरेश कुमार मलिक कर रहे थे। 

सूचना के बताए अनुसार पुलिस ने सीधा उसी कमरे में छापा मारा। जहां नकल कर कॉपियां लिखी जा रही थीं। पुलिस को देखते ही हड़कंप मच गया और नकलची कॉपियां छोड़कर भाग गए। कहा जा रहा है कि इसके लिए 3000 रुपए लेकर पेपर को हल किया जा रहा था और परीक्षा खत्म होने के बाद रोल नंबर के हिसाब से कॉपियां रख दी जाती थीं।

इस मामले के सामने आने के बाद सेंटर की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। डीआईओएस के अनुसार, बोर्ड परीक्षा की पुरानी कापियों का इस्तेमाल किया जा रहा था। 

Web Title: Massive cheating racket unearthed in Aligarh and 58 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे