कोयंबटूर में नकाबपोश गिरोह के सदस्यों ने घर में लूटपाट की

By भाषा | Updated: November 18, 2021 16:45 IST2021-11-18T16:45:11+5:302021-11-18T16:45:11+5:30

Masked gang members looted the house in Coimbatore | कोयंबटूर में नकाबपोश गिरोह के सदस्यों ने घर में लूटपाट की

कोयंबटूर में नकाबपोश गिरोह के सदस्यों ने घर में लूटपाट की

कोयंबटूर, 18 अक्टूबर तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक गिरोह के चार नकाबपोश सदस्य बृहस्पतिवार तड़के एक घर में घुसे और एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया तथा सोने के गहने और दो लाख रुपये नकद लूट लिए।

पुलिस ने बताया कि 62 वर्षीय राजशेखर और उनकी पत्नी शांति घर के भूतल पर सो रहे थे। इसी दौरान गिरोह के सदस्य दरवाज़ा तोड़कर घर में घुस गए।

उन्होंने बताया कि एक चोर ने राजशेखर के सिर पर डंडे से प्रहार किया और घर में रखे ज़ेवरात और नकद लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि इस बीच शांति जाग गईं और उन्होंने घर की पहली मंजिल पर सो रहे एक रिश्तेदार को उठाया जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मुताबिक, पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और राजशेखर को अस्पताल लेकर गए।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, खोजी कुत्ते और उंगलियों के निशान के विशेषज्ञों ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि बुजुर्ग दंपति ने घर बेचकर जर्मनी में रह रही अपनी बेटी के पास जाकर रहने की योजना बनाई थी। इस बीच कई लोग घर खरीदने के लिए उसे देखने आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Masked gang members looted the house in Coimbatore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे