झारखंड में चलाया गया मास्क जांच अभियान

By भाषा | Updated: March 18, 2021 20:43 IST2021-03-18T20:43:53+5:302021-03-18T20:43:53+5:30

Mask investigation campaign conducted in Jharkhand | झारखंड में चलाया गया मास्क जांच अभियान

झारखंड में चलाया गया मास्क जांच अभियान

रांची,18 मार्च, झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पूरे राज्य में बृहस्पतिवार को मास्क जांच अभियान चलाया गया।

इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव कमल किशोर सोन ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि मास्क जांच अभियान के दौरान अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए मिलता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

स्वास्थ्य सचिव ने राज्य में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए कम नमूनों की जांच को लेकर भी नाराजगी जताई है और जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

सभी उपायुक्तों को निर्देश देते हुए स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि राज्य में बिना रोकटोक के लोगों की आवाजाही की वजह से कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े है।

स्वास्थ्य सचिव ने ऐसे सभी लोगों के नमूने लेने का निर्देश दिया है, जो दूसरे प्रदेशों से राज्य में आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mask investigation campaign conducted in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे