कोरोना संकट: जनता को वायरस के खिलाफ जागरूक करने के लिए 18 जून को ‘मास्क दिवस’ मनाएगी कर्नाटक सरकार

By भाषा | Updated: June 17, 2020 19:16 IST2020-06-17T19:16:26+5:302020-06-17T19:16:26+5:30

कोरोना वायरस के कारण देश में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर और हाथों को साबुन से धोने, सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कर्नाटक सरकार 18 जून को ‘मास्क दिवस’ मनाने जा रही है। 

'Mask Day' will be celebrated on 18 June in Karnataka | कोरोना संकट: जनता को वायरस के खिलाफ जागरूक करने के लिए 18 जून को ‘मास्क दिवस’ मनाएगी कर्नाटक सरकार

लोगों को जागरूक करने के लिए कर्नाटक सरकार ने उठाया ये कदम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को ‘मास्क दिवस’ के आयोजन की घोषणा की थी।दुनियाभर में इस बीमारी से अबतक 437,283 लेागों की मौत हुई है और इस लिहाज से भारत आठवें नंबर पर है।

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मास्क, सैनिटाइजर और हाथों को साबुन से धोने, सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 18 जून को ‘मास्क दिवस’ मनाने जा रही है। 

मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर ने आज जारी एक आदेश में सभी जिले और ताल्लुक प्रशासनों से इस संबंध में मार्च निकालने को कहा है जिसमें राज्य के जन प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और चिकित्साकर्मी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि मार्च का आयोजन जिला, ताल्लुक, पंचायत और वार्ड स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राष्ट्रीय दिशानिर्देश के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जाएगा और किसी भी कार्यक्रम में एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे। 

मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य

मार्च में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को ‘मास्क दिवस’ के आयोजन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो मास्क नहीं पहनेंगे और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करेंगे। ऐसा नहीं करने वाले पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और यह नियम पूरे राज्य में लागू है। 

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश की स्थिति बेहद गंभीर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में लगातार पांचवे दिन 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,43,091 हो गए जबकि 380 और लोगों के जान गंवाने के बाद मरने वालों की संख्या 9,900 हो गई। दुनियाभर में इस बीमारी से अबतक 437,283 लेागों की मौत हुई है और इस लिहाज से भारत आठवें नंबर पर है।

Web Title: 'Mask Day' will be celebrated on 18 June in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे