शहीदों के परिजन को मिलेगी न्यूनतम 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

By भाषा | Updated: April 6, 2021 01:07 IST2021-04-06T01:07:21+5:302021-04-06T01:07:21+5:30

Martyrs' families will get minimum financial assistance of Rs 80 lakhs | शहीदों के परिजन को मिलेगी न्यूनतम 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

शहीदों के परिजन को मिलेगी न्यूनतम 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

रायपुर, पांच अप्रैल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्य के बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों के परिवारों को न्यूनतम 80 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता के तहत राज्य शासन द्वारा विशेष अनुग्रह अनुदान, सामूहिक विकल्प विशेष अनुदान, शहीद सम्मान निधि, समूह बीमा राशि तथा अन्य आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों के परिवारों को राज्य शासन द्वारा विशेष अनुग्रह अनुदान तथा सामूहिक बीमा विकल्प विशेष अनुदान राशि के रूप में कुल 45.40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के शहीद अधिकारियों और जवानों के परिवारजनों को अनुकंपा नियुक्ति और अन्य आर्थिक सहायता के संबंध में कार्यवाही अर्द्ध सैनिक बल द्वारा की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए हैं तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं।

मृतकों में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सात जवान, सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन का एक जवान, डीआरजी के आठ जवान और एसटीएफ के छह जवान शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Martyrs' families will get minimum financial assistance of Rs 80 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे