विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

By भाषा | Updated: December 26, 2020 16:49 IST2020-12-26T16:49:20+5:302020-12-26T16:49:20+5:30

Married woman's death, accused of dowry death | विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

बांदा (उप्र), 26 दिसंबर जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के कल्हरा गांव में शुक्रवार रात एक विवाहिता ने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में उसके मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंद्रदेव ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात कल्हरा गांव में इलियास खां की पत्नी शबीना (21) ने अपने घर में कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को विवाहिता की मौत की सूचना नहीं दी और वे उसका शव दफनाने कब्रिस्तान जा रहे थे, लेकिन इस बीच किसी ने पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

अधिकारी ने कहा कि बदौसा निवासी मृतका के मायके पक्ष के सरफराज खां ने दहेज की खातिर हत्या कर शव फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने मायके पक्ष के हवाले से बताया कि शबीना की शादी तीन साल पहले हुई थी और उसकी डेढ़ साल की एक बच्ची है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Married woman's death, accused of dowry death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे