नोएडा (उत्तर प्रदेश), दो दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र के रामनेर गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने परिवारिक विवाद के चलते पंखे से फंदा लगाकर कथित आत्महत्या कर ली।
जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गांव रामनेर में रहने वाले जय चौहान की शादी प्रिया से कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रिया ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कुछ शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।