पश्चिम चंपारणः 6 साल इंतजार के बाद शादी, 12 साल की मुंह बोली बुआ को 13 वर्ष के अपने भतीजे से हुआ था प्यार, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: August 25, 2021 18:44 IST2021-08-25T18:44:00+5:302021-08-25T18:44:52+5:30

3 दिन पहले वह 18 वर्ष की हुई तो विरोध के बीच उसने सभी बंधनों को तोड़कर नरकटियागंज से 17 किलोमीटर दूर रामनगर अपने प्रेमी के घर आ गई.

Married after waiting for 6 years 12 year old aunt love with her nephew of 13 years West Champaran | पश्चिम चंपारणः 6 साल इंतजार के बाद शादी, 12 साल की मुंह बोली बुआ को 13 वर्ष के अपने भतीजे से हुआ था प्यार, जानें मामला

बुआ ने परिवार वालों के विरोध के बावजूद अपने भतीजे से शादी रचा ली. जिससे सभी हैरान रह गये. 

Highlightsबिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में रामनगर क्षेत्र का मामला है.मंगलवार को हिन्दू रीति रिवाज से मंदिर में शादी रचा ली. दुल्हन आंचल पटेल ने बताया कि अपनी मर्जी से प्रेमी आदित्य पटेल से शादी कर ली.

पटनाः कहते हैं प्यार एक ऐसा नशा है, जिसके कब्जे से लाख कोशिश के बाद भी लोग नहीं निकल पाते हैं. एक ऐसा ही मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में रामनगर क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक मुंहबोली बुआ ने परिवार वालों के विरोध के बावजूद अपने भतीजे से शादी रचा ली. जिससे सभी हैरान रह गये. 

 

बताया जाता है कि मुंह बोली बुआ को भतीजे से इतना प्यार हो गया कि वह बालिग होने के बाद अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी और दोनों भागकर एक दूसरे से शादी कर ली. दरअसल, 6 साल पहले एक युवक अपने मामा के यहां शादी में गया था. वहीं, एक लड़की से उसकी आंखे चार हो गई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.

लड़की के घर वाले इस बात का विरोध करने लगे, क्योंकि लड़की रिश्ते में लड़के की मुंहबोली बुआ लगती थी. इसके बावजूद दोनों प्रेमी-प्रेमिका बात करते रहे. इस दौरान लड़की के परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे, इसके बावजूद दोनों एक दूसरे से बात करते रहे. लड़की अपने प्रेमी से शादी करने के लिए बालिग होने का इंतजार करती रही है.

3 दिन पहले वह 18 वर्ष की हुई तो विरोध के बीच उसने सभी बंधनों को तोड़कर नरकटियागंज से 17 किलोमीटर दूर रामनगर अपने प्रेमी के घर आ गई और मंगलवार को हिन्दू रीति रिवाज से मंदिर में शादी रचा ली. दुल्हन आंचल पटेल ने बताया है कि यहां पर अपनी मर्जी से प्रेमी आदित्य पटेल से शादी कर ली.

वहीं, दूल्हा आदित्य पटेल ने कहा है कि हम दोनों एक दूसरे को 6 साल से प्यार करते हैं. अपनी मर्जी से शादी किए हैं. किसी के ऊपर कोई दबाव नहीं था. अब हमलोग बहुत खुश हैं. इधर, लडकी के घर से गायब होने के बाद उसके परिजन भी उसे ढूंढते हुए प्रेमी के घर पहुंच गए.

इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका की जिद के आगे वो झुके और उन्होंने ने भी इस शादी की रजामंदी दे दी. फिलहाल दोनों अभी सुखी दांपत्य जीवन बिता रहे हैं. लेकिन इस प्यार की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों से चल रही है. कुछ लोग ऐसे प्यार के विरोध कर रहे हैं, तो कुछ इसके समर्थन में भी है.

Web Title: Married after waiting for 6 years 12 year old aunt love with her nephew of 13 years West Champaran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे