अलवर में बाजार में लगी आग
By भाषा | Updated: November 15, 2020 14:27 IST2020-11-15T14:27:56+5:302020-11-15T14:27:56+5:30

अलवर में बाजार में लगी आग
जयपुर (राजस्थान), 15 नवम्बर राजस्थान में अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात को चूड़ी बाजार में लगी भीषण आग ने साड़ियों के पांच शोरूम और तीन मंजिला एक परिसर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
हालांकि आग से कोई जन हानि नहीं हुई है।
थानाधिकारी राजेश शर्मा ने रविवार को बताया कि दमकल की गाड़ियों ने रविवार सुबह आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने बताया कि आग के कारण दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।
शर्मा ने बताया कि आग जिन शोरूमों में लगी है, उनमें से ज्यादातर दुकानदार ऐसे थे, जो दीपावली के पूजन के बाद दुकानें बंद कर घर जा चुके थे।
उन्होंने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल पायेगा। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग संभवत: दीपावली के पूजन के बाद शोरूम में रखे जलते दीपक के कारण लगी है। वहीं कुछ दुकानदारों का कहना हौ कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।