लाइव न्यूज़ :

मरदु फ्लैटः उल्लंघन कर 343 फ्लैट बनाए गए, सुप्रीम कोर्ट ने ध्वस्त करने के आदेश दिए, लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2019 13:55 IST

अपार्टमेंट परिसर का दौरा करने वाले अधिकारी निवासियों की जरूरतों का पता लगाएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उन्हें जबरन खाली नहीं करा रहे हैं। वे हमारे साथी नागरिक हैं। हमें उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करना है।’’ 

Open in App
ठळक मुद्दे न्यायालय ने फ्लैट तोड़ने के आदेश के खिलाफ मालिकों की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार।सिंह ने कहा, ‘‘यह बातचीत उन्हें यह बताने के लिए है कि समय खत्म हो गया है...आपको फ्लैट खाली करना शुरू करना होगा।

केरल की सरकार ने यहां चार अवैध अपार्टमेंट परिसरों से निवासियों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं।

अधिकारी निवासियों से मुलाकात कर उन्हें फ्लैट छोड़ने में सहयोग कर रहे हैं। वहीं निवासियों के एक समूह ने आज प्रदर्शन खत्म कर दिया और तीन अक्टूबर से पहले अपने घर खाली करने की इच्छा जताई। फोर्ट कोच्चि के उप जिलाधिकारी स्नेहिल कुमार सिंह ने कहा कि खाली करने की प्रक्रिया तीन अक्टूबर से पहले पूरी होगी। यहां तटीय नियमन जोन के प्रावधानों का उल्लंघन कर 343 फ्लैट बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी होगी और नगर निकाय के अधिकारी निवासियों को बताएंगे कि उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन किया जाना है और उनके पुनर्वास में सहयोग की पेशकश की। इस बीच ‘‘भूख हड़ताल’’ पर चल रहे अपार्टमेंट परिसर के एक धड़े के निवासियों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया।

एर्णाकुलम जिले के प्रशासन द्वारा उनकी कुछ मांगें पूरी करने के बाद उन्होंने प्रदर्शन खत्म किया। जिला कलेक्टर एस. सुहास के साथ बैठक के बाद निवासियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि फ्लैट खाली कर नये घर तलाशने में उनका हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

निवासियों ने फ्लैट खाली करने के लिए और समय की मांग की और कहा कि वैकल्पिक घर का किराया सरकार वहन करे। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को निर्देश दिया था कि 138 दिनों के अंदर अपार्टमेंट परिसर को ढहा दिया जाए अैर राज्य सरकार को कहा कि हर फ्लैट मालिक को चार हफ्ते के अंदर 25- 25 लाख रुपये का भुगतान किया जाए।

सिंह ने कहा, ‘‘यह बातचीत उन्हें यह बताने के लिए है कि समय खत्म हो गया है...आपको फ्लैट खाली करना शुरू करना होगा। उन्हें उच्चतम न्यायालय के निर्णय का पालन करना होगा। हमें उच्चतम न्यायालय के निर्णय का पालन करना होगा। इस बारे में कोई सवाल नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट परिसर का दौरा करने वाले अधिकारी निवासियों की जरूरतों का पता लगाएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उन्हें जबरन खाली नहीं करा रहे हैं। वे हमारे साथी नागरिक हैं। हमें उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करना है।’’ 

 न्यायालय ने फ्लैट तोड़ने के आदेश के खिलाफ मालिकों की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

उच्चतम न्यायालय ने कोच्चि के तटीय क्षेत्र में बने मरदु फ्लैटों को तोड़ने के फैसले पर रोक की मांग करने वाली फ्लैट मालिकों की याचिका पर सुनवाई से सोमवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति एस. रविन्द्र भट ने फ्लैट मालिकों की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया जिन्होंने उस समिति की वैधता को भी चुनौती दी है जिसने मरदु फ्लैटों को तोड़ने का सुझाव दिया था।

उच्चतम न्यायालय ने गत शुक्रवार को कोच्चि के तटीय क्षेत्र पर बने मरदु फ्लैटों को केरल सरकार द्वारा दी गई समय सीमा के अनुसार 138 दिन में गिरा देने का आदेश दिया था। न्यायालय ने हर प्रभावित मरदु फ्लैट मालिक को चार सप्ताह में अंतरिम मुआवजे के तौर पर 25-25 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाने का भी आदेश दिया था। 

 

टॅग्स :केरलसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा