माओवादी ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया समर्पण

By भाषा | Updated: July 14, 2021 16:42 IST2021-07-14T16:42:00+5:302021-07-14T16:42:00+5:30

Maoist surrenders before Telangana Police | माओवादी ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया समर्पण

माओवादी ने तेलंगाना पुलिस के सामने किया समर्पण

हैदराबाद, 14 जुलाई प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की प्लाटून पार्टी समिति के एक सदस्य ने यहां बुधवार को तेलंगाना पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य के पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने कहा कि रावुला रंजीत उर्फ श्रीकांत (23), नवंबर 2017 में सीपीआई (माओवादी) में शामिल हुआ था और छत्तीसगढ़ में काम कर रहा था।

डीजीपी ने कहा कि रंजीत, सुरक्षा बलों पर किये गए चार हमलों में शामिल था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह घात लगाकर किये गए एक हमले और अन्य कई वारदातों में भी शामिल था। रंजीत का पिता रावुला श्रीनिवास केंद्रीय समिति का सदस्य था और दण्डकारण्य विशेष जोनल समिति (डीकेएसजेडसी) का सचिव था।

डीजीपी ने बताया कि उसकी मां डिविजनल समिति की सदस्य थी। रेड्डी ने कहा, “उसके पिता की मौत के बाद उसे पार्टी में बेहद अपमान झेलना पड़ा।” उन्होंने कहा कि पार्टी ने रंजीत को समर्पण करने की अनुमति नहीं दी थी लेकिन उसने अपनी मां को इसके बारे में बताया था।

पुलिस के अनुसार, रंजीत के पिता की मौत के बाद उसे यह एहसास हुआ कि माओवादी संगठन में काम करने का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि रंजीत ने तेलंगाना सरकार की समर्पण और पुनर्वास की नीति से आकर्षित होकर समर्पण कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maoist surrenders before Telangana Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे