पुणे शहर में सोमवार से खुलेंगे कई स्कूल

By भाषा | Updated: October 3, 2021 22:10 IST2021-10-03T22:10:03+5:302021-10-03T22:10:03+5:30

Many schools will open in Pune city from Monday | पुणे शहर में सोमवार से खुलेंगे कई स्कूल

पुणे शहर में सोमवार से खुलेंगे कई स्कूल

पुणे, तीन अक्टूबर पुणे शहर में बीते 18 महीनों में पहली बार सोमवार को आठवीं से बारहवीं के लिए स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं लगेंगी। शिक्षण संस्थानों की ओर से कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

महाराष्ट्र हेडमास्टर एसोसिएशन की ओर से पीटीआई-भाषा को बताया गया कि कक्षाओं में सामाजिक दूरी के नियम, मास्क, शिक्षकों का टीकाकरण, विद्यार्थियों की थर्मल एवं ऑक्सीमीटर से जांच, स्वच्छता, अभिभावकों से लिखित मंजूरी आदि का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

एसोसिएशन के राज्य प्रवक्ता महेंद्र गनपुले ने बताया कि पुणे जिले में 1600 स्कूल हैं और हमें उम्मीद है कि सोमवार को 90 से अधिक स्कूल खुल जाएंगे।

संस्कृति ग्रुप ऑफ स्कूल्स की संस्थापक एवं निदेशक देवयानी मुंगली ने बताया कि संक्रमण के लक्षण नजर आने पर छात्र या कर्मचारियों को तुरंत घर भेज दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many schools will open in Pune city from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे