नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में विकास के अनेक प्रस्ताव पास

By भाषा | Updated: June 26, 2021 17:05 IST2021-06-26T17:05:12+5:302021-06-26T17:05:12+5:30

Many proposals of development passed in the board meeting of Noida Authority | नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में विकास के अनेक प्रस्ताव पास

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में विकास के अनेक प्रस्ताव पास

नोएडा (उप्र), 26 जून नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में हुई 202वीं बोर्ड बैठक में विभिन्न कार्यों के लिए 4123 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया।

नोएडा प्राधिकरण की 202वीं बोर्ड बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि बोर्ड बैठक में इस बार रखे गए प्रस्तावों में मेट्रो स्टेशनों पर मिश्रित वाणिज्यिक उपयोग की अनुमति देने, पांच प्रतिशत आबादी पर बनने वाले भूखंड के लिए निर्माण की समय-सीमा बढ़ाने, औद्योगीकरण लैंड बैंक को बढ़ावा देने के लिए लैंड पूलिंग नीति लागू करने, सेक्टर-151ए में बनने वाले हेलीपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति की पॉलिसी को नोएडा में लागू करने सहित अन्य प्रस्ताव रखे गए और उनका अनुमोदन किया गया।

सीईओ ने बताया कि बोर्ड बैठक में 36 प्रस्ताव लाए गए। इस बार भूमि अधिग्रहण पर 441.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, कोरोना संक्रमण के चलते शहरी एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर 823.56 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीईओ ने बताया कि शहर के नए विकसित सेक्टरों में औद्योगिक प्लॉट की दरों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। फेज-2 में जिन सेक्टरों में दरें बढ़ी हैं उनमें नए विकसित सेक्टर-151, 155, 160, 145 सहित एक्सप्रेस-वे के किनारे के सेक्टर शामिल हैं।

इसके अलावा सेक्टर-80, 81, 82 के खाली प्लॉट की दरें भी 20 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। बोर्ड बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त व नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव कुमार मित्तल, सीईओ रितु माहेश्वरी आदि शामिल हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many proposals of development passed in the board meeting of Noida Authority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे