कथक कला को कई पथ प्रदर्शक आगे ले जा रहे: बिरजू महाराज

By भाषा | Updated: December 1, 2021 17:53 IST2021-12-01T17:53:46+5:302021-12-01T17:53:46+5:30

Many pioneers are taking Kathak art forward: Birju Maharaj | कथक कला को कई पथ प्रदर्शक आगे ले जा रहे: बिरजू महाराज

कथक कला को कई पथ प्रदर्शक आगे ले जा रहे: बिरजू महाराज

नयी दिल्ली, एक दिसंबर शास्त्रीय नृत्य के कठिन ‘रियाज’ और वर्षों के समर्पण को देखते हुए ऐसा कहा जाता है कि ये नृत्य हर किसी के सीखने के लिए नहीं है लेकिन कथक के दिग्गज कलाकार बिरजू महाराज का कहना है कि वह निराश नहीं क्योंकि इस दुनिया में ‘तात्कालिक संतुष्टि’ के कई विकर्षण के बाद भी युवा इस परंपरा को आगे ले जा रहे हैं।

बिरजू महाराज को उनके शिष्य प्यार से पंडित जी या महाराज जी बुलाते हैं। भारत के दिग्गज कलाकारों में से एक 83 वर्षीय नर्तक ने कहा कि युवा पीढ़ी के पास उनके समय की तुलना में अभी सीखने के कई अवसर हैं।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ लेकिन अभी के समय में विकर्षण भी काफी है और यह दुनिया तात्कालिक आनंद वाला हो गया है, जो कि आज के समय की बड़ी चुनौती है।’’

उन्होंने कहा कि वैसे कलाकार जो परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में जोश और उत्साह के साथ कम कर रहे हैं, वही इस कला और इसकी विरासत के पथ प्रदर्शक हैं। हालांकि पद्म विभूषण से सम्मानित नर्तक ने कहा कि इस कला का भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि भले ही शास्त्रीय नृत्य सभी के सीखने की चीज न हो लेकिन ऐसे कलाकारों की पर्याप्त संख्या है जो इस परंपरा को आगे ले जा रहे हैं।

भारत और विदेश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आदान-प्रदान करने के क्षेत्र में काम करनेवाले एक गैर सरकारी संगठन ‘राउट्स टू रूट्स’ की ओर से दिग्गज कलाकार की बेहतरीन प्रस्तुति का आयोजन किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many pioneers are taking Kathak art forward: Birju Maharaj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे