पंजाब में एक घंटे की मौन अवधि के दौरान यात्रा करते दिखे कई लोग

By भाषा | Updated: March 27, 2021 15:14 IST2021-03-27T15:14:44+5:302021-03-27T15:14:44+5:30

Many people were seen traveling in Punjab during the silent period of one hour. | पंजाब में एक घंटे की मौन अवधि के दौरान यात्रा करते दिखे कई लोग

पंजाब में एक घंटे की मौन अवधि के दौरान यात्रा करते दिखे कई लोग

चंडीगढ़, 27 मार्च कोविड-19 के चलते जान गंवाने वालों की याद में एक घंटे का मौन रखने के पंजाब सरकार के निर्णय के बावजूद राज्य में पूर्वाहन 11 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कई लोग अपनी गाड़ियों में सफर करते नजर आए, उनमें से कई का कहना था कि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं थी।

पुलिस ने शहर के अंदर कुछ स्थानों पर यातायात को रोक दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी एवं यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पंजाब सरकार ने उन लोगों की याद में 27 मार्च से हर शनिवार को 11 बजे से एक घंटे का मौन रखने का ऐलान किया था जिनकी इस महामारी के कारण जान चली गयी।

आदेश के अनुसार उस एक घंटे के दौरान अंतर-राज्यीय एवं राष्ट्रीय राजमार्गों को छोड़कर यातायात की अनुमति नहीं होगी । उस दौरान शहर के अंदर गाड़ियों के संचालन पर रोक रहेगी ।

जिलों में इस मौन अवधि के प्रारंभ एवं समापन का संकेत करने के लिए सायरन बजाये गये। लुधियाना में एक कार सवार ने कहा कि उसे ‘मौन घंटे’ संबंधी सरकार के फैसले की जानकारी नहीं है और वह एक स्थानीय अस्पताल में किसी मरीज से मिलने जा रहा है।

होशियारपुर में एक दोपहिया वाहन सवार ने कहा कि उसे भी मौन अवधि पता नहीं है। लुधियाना, संगरूर, मानसा और मोगा समेत कई स्थानों पर लोग पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक सफर करते हुए नजर आये।

होशियारपुर में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस लोगों से इस अवधि के दौरान वाहन रोकने की अपील कर रही है लेकिन यदि किसी को आपात स्थिति है, तो उसे जाने दिया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many people were seen traveling in Punjab during the silent period of one hour.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे