लाइव न्यूज़ :

नोएडा में चोरी और ठगी की कई वारदातें, पुलिस कर रही जांच

By भाषा | Updated: October 7, 2021 14:16 IST

Open in App

नोएडा, सात अक्टूबर जनपद गौतमबुद्ध नगर में बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदात को अंजाम दिया है। थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 के पास बुधवार रात को चोरों ने एक कार का शीशा तोड़ कर उसमें रखा लैपटॉप तथा अन्य सामान चोरी कर लिया वहीं सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 पेट्रोल पंप के पास से बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती से मोबाइल फोन छीन लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात को सेक्टर 78 के पास चोरों ने भारत पेट्रोलियम में काम करने वाले एक अधिकारी की कार का शीशा तोड़ कर उसमें रखा लैपटॉप तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर 78 स्थित महागुन अपार्टमेंट में रहने वाले पीयूष गुप्ता भारत पैट्रोलियम में स्टेट हेड के रूप में कार्यरत है। बीती रात को वह सेक्टर 78 के हाइड पार्क सोसाइटी के पास लगे बुद्ध बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। इसी बीच चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 पेट्रोल पंप के पास से बाइक सवार बदमाशों ने सुनीता रानी नामक युवती से मोबाइल फोन छीन लिया। एक अन्य युवती भावना खाती ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सेक्टर 21 में जलवायु विहार के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया। खाती ने घटना की रिपोर्ट बीती रात को थाना सेक्टर 58 में दर्ज कराई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर दो बदमाशों द्वारा दो महिलाओं से उनके कान के कुंडल व अंगूठी लूट लेने का मामला भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना सेक्टर 39 में एक महिला ने भूखंड दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि अमेरिका में रहने वाली एक महिला को नोएडा में प्लॉट दिलाने के नाम पर एक प्रॉपर्टी डीलर ने उनसे कथित तौर पर 44 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए।

थाना सेक्टर 39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि अमेरिका में रहने वाली रचना सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया है कि उन्होंने वर्ष 2015 में नोएडा में एक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए प्रॉपर्टी डीलर सरसेज अरोड़ा से संपर्क किया था। महिला ने बताया कि अरोड़ा ने उन्हें दो लोगों से मिलवाया तथा उनके साथ नोएडा में एक प्रॉपर्टी का सौदा 44 लाख 50 हजार रुपए में तय हुआ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का आरोप है कि सरसेज अरोड़ा ने उनसे 44,50,000 रूपये ले लिए लेकिन जिनसे प्रॉपर्टी खरीदनी थी पैसा उन्हें देने के बजाय अपने पास रख लिया। शिकायत के मुताबिक महिला ने बताया कि वर्ष 2015 में उनके पति की तबीयत खराब हो गई तथा वह अमेरिका लौट गईं। उसके बाद महिला ने कई बार प्रॉपर्टी डीलर से अपने पैसे मांगे, लेकिन उसने पैसे वापस नहीं दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सरसेज अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

भारत अधिक खबरें

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल