कई विदेशी नेताओं और राजनयिकों ने दिवाली की बधाई दी

By भाषा | Updated: November 4, 2021 21:45 IST2021-11-04T21:45:18+5:302021-11-04T21:45:18+5:30

Many foreign leaders and diplomats extend Diwali greetings | कई विदेशी नेताओं और राजनयिकों ने दिवाली की बधाई दी

कई विदेशी नेताओं और राजनयिकों ने दिवाली की बधाई दी

नयी दिल्ली, चार नवंबर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिस पेन और कई अन्य विदेशी नेताओं व राजनयिकों ने दिवाली के अवसर पर बृहस्पतिवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिवाली के मौके पर भारतीय नागरिकों को बधाई देने के लिए कई विदेशी नेताओं को धन्यवाद दिया।

ब्लिंकन ने ट्वीट किया, ‘‘दिवाली की बधाई। कामना करता है कि प्रकाश का यह पर्व अमेरिका और पूरी दुनिया में शांति, खुशहाली और सफलता लाए।’’

मैरिस पेन ने कहा, ‘‘हम प्रकाश का पर्व मना रहे हैं, ऐसे में मैं भारत के अपने मित्रों और आस्ट्रेलिया के बहुसांस्कृतिक समुदाय में शामिल लोगों को शुभ दिवाली कहती हूं।’’

जयशंकर ने पेन का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मित्र अपनी उम्मीदें और खुशहाली को साझा करते हैं।

इजरायली विदेश मंत्री याएर लैपिद ने भी अपने ‘मित्र’ जयशंकर और यह पर्व मना रहे लोगों को बधाई दी।

जयशंकर ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा, ‘‘आपकी भावनाएं हमारे उस गहरे रिश्ते को प्रकट करती हैं जो मजबूत से मजबूत होता जा रहा है।’’

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘मेरे सभी भारतीय मित्रों को दिवाली की ढेरों बधाइयां। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।’’

सिंगापुर और कई अन्य देशों के राजनयिकों ने भी दिवाली की बधाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many foreign leaders and diplomats extend Diwali greetings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे