हरियाणा के कई जिलों को उनके कोटे की ऑक्सीजन नहीं मिल रही है: सुरजेवाला

By भाषा | Updated: May 17, 2021 22:16 IST2021-05-17T22:16:29+5:302021-05-17T22:16:29+5:30

Many districts of Haryana are not getting oxygen for their quota: Surjewala | हरियाणा के कई जिलों को उनके कोटे की ऑक्सीजन नहीं मिल रही है: सुरजेवाला

हरियाणा के कई जिलों को उनके कोटे की ऑक्सीजन नहीं मिल रही है: सुरजेवाला

हिसार, 17 मई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में ऑक्सीजन की आपूर्ति के संदर्भ में चिंता प्रकट करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य के कई जिलों को उनके कोटे के अनुपात में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं, लेकिन प्रदेश को रोजाना सिर्फ 282 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जा रही है तथा इसकी वास्तविक उपलब्धता 225 मीट्रिक टन से ज्यादा नहीं है।

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि हरियाणा में सभी 12 जिलों को ऑक्सीजन की पूरी आपूर्ति नहीं की जा रही है।

उन्होंने बरवाला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह भेदभाव क्यों है? उन मरीजों को भी सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है जिन्हें घर पर ऑक्सीजन की जरूरत है।’’

सुरजेवाला ने दावा किया कि ज्यादातर शहरों में सरकार उन मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा रही है जो कोरोना की बजाय किसी अन्य बीमारी की चपेट में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many districts of Haryana are not getting oxygen for their quota: Surjewala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे