कोलकाता के रवींद्र सरोवर में जल सतह पर दिखी कई मरी हुई मछलियां

By भाषा | Updated: October 25, 2021 19:13 IST2021-10-25T19:13:26+5:302021-10-25T19:13:26+5:30

Many dead fish were seen on the water surface in Kolkata's Rabindra Sarovar | कोलकाता के रवींद्र सरोवर में जल सतह पर दिखी कई मरी हुई मछलियां

कोलकाता के रवींद्र सरोवर में जल सतह पर दिखी कई मरी हुई मछलियां

कोलकाता, 25 अक्टूबर कोलकाता में रविवार से यहां रवींद्र सरोवर के पानी में बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां देखी गईं। इस घटना को लेकर पर्यावरणविदों ने पानी के दूषित होने की आशंका जताई है।

रवींद्र सरोवर झील के संरक्षण की जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण (केएमडीए) ने इस घटना की पुष्टि की है और कहा कि जांच के लिए एक टीम को मौके पर भेजा गया है।

पर्यावरणविद एस एम घोष ने कहा, "झील में हर जगह मरी हुई मछलियां हैं। कल और आज भी मरी हुई मछलियों को देखा गया। झील का पानी अब जहरीला हो गया है।"

घोष ने कहा कि झील के पानी में ऑक्सीजन का स्तर बहुत कम प्रतीत होता है, जिसके कारण कम से कम 25-30 मछलियों की मौत हो गयी।

केएमडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंतरा आचार्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''हमने घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद विशेषज्ञों की एक टीम वहां भेजी है।''

एक सवाल के जवाब में आचार्य ने कहा कि वास्तव में पिछले दो दिनों से झील के पानी में मरी हुई मछलियों के तैरने की घटनाएं सामने आई हैं। इस संबंध में केएमडीए झील के पानी में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने के लिए उपचारात्मक कदम उठाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many dead fish were seen on the water surface in Kolkata's Rabindra Sarovar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे