भाजपा पार्षद के विरुद्ध कई शिकायतें लेकिन पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई: आम आदमी पार्टी का दावा
By भाषा | Updated: April 8, 2021 21:40 IST2021-04-08T21:40:06+5:302021-04-08T21:40:06+5:30

भाजपा पार्षद के विरुद्ध कई शिकायतें लेकिन पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई: आम आदमी पार्टी का दावा
नयी दिल्ली, आठ अप्रैल आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भाजपा के पार्षद संजय ठाकुर पर रियल एस्टेट में धोखाधड़ी और ठगी से संबंधित कई शिकायतें दर्ज हैं लेकिन दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
भाजपा नेता ने इस बयान पर तात्कालिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा पार्षद का काम बिल्डरों से संपर्क करना और बिल्डिंग खड़ी करना है।
उन्होंने कहा, “भाजपा पार्षद संजय ठाकुर के विरुद्ध धोखाधड़ी और ठगी की कई शिकायतें दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस ने इन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।”
भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को बताना चाहिए कि पार्टी ने उनके (ठाकुर) विरुद्ध क्या कार्रवाई की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।