मनसुख हत्याकांड : एटीएस ने दमन से एक कार बरामद की

By भाषा | Updated: March 23, 2021 12:30 IST2021-03-23T12:30:52+5:302021-03-23T12:30:52+5:30

Mansukh massacre: ATS recovered a car from Daman | मनसुख हत्याकांड : एटीएस ने दमन से एक कार बरामद की

मनसुख हत्याकांड : एटीएस ने दमन से एक कार बरामद की

मुंबई, 23 मार्च महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दल (एटीएस) ने मनसुख हिरन हत्याकांड के संबंध में दमन से एक कार बरामद की है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के नंबर वाली एक वॉल्वो कार सोमवार को बरामद की गई जिसके मालिक का अभी पता नहीं चला पाया है।

उन्होंने कहा कि बरामद की गई कार को ठाणे स्थित एटीएस कार्यालय में रखा गया है।

इससे पहले, इस हत्याकांड के संबंध में शनिवार रात को दो व्यक्तियों को गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने गुजरात से एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जिसने कथित तौर पर आरोपियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराए थे।

अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें उक्त व्यक्ति के पास से कई सिम कार्ड मिले थे।

एटीएस ने मामले के संबंध में, निलंबित पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सटोरिये नरेश गौड़ को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था।

हालांकि, मनसुख हत्याकांड की जांच 22 मार्च को एनआईए को सौंप दी गई थी लेकिन एटीएस अब भी जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mansukh massacre: ATS recovered a car from Daman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे