मनोज तिवारी ने कहा- सत्ता में आने के बाद भाजपा दिल्ली में 60 “स्मॉग टावर” लगवाएगी

By भाषा | Updated: January 27, 2020 04:15 IST2020-01-27T04:15:56+5:302020-01-27T04:15:56+5:30

ऑनलाइन "चौपाल" के प्रतिभागियों को जवाब देते हुए तिवारी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं करने के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को दोषी ठहराया।

Manoj Tiwari says BJP will install 60 "smog towers" in Delhi after coming to power | मनोज तिवारी ने कहा- सत्ता में आने के बाद भाजपा दिल्ली में 60 “स्मॉग टावर” लगवाएगी

दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी। (फाइल फोटो)

Highlightsमनोज तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी आठ फरवरी के चुनाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आने पर 60 “स्मॉग टावर” लगवाएगी।उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने प्रचार के लिए विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नहीं किया।

नयी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के लिए रविवार को एक "ट्विटर चौपाल" का आयोजन कर दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी आठ फरवरी के चुनाव के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आने पर 60 “स्मॉग टावर” लगवाएगी।

ऑनलाइन "चौपाल" के प्रतिभागियों को जवाब देते हुए तिवारी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं करने के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को दोषी ठहराया।

उन्होंने कहा, "(मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रचार के लिए विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नहीं किया। सत्ता में आने के बाद भाजपा दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए 60 “स्मॉग टावर” लगवाएगी।"

तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार "विफल" हो गई है और दिल्ली के लोग भगवा पार्टी को "बहुत हुआ दिल्ली का नुकसान, अब भाजपा करेगी इसका समाधान" के नारे के साथ समर्थन देने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाली भाजपा आगामी चुनावों में जीत हासिल करेगी।

Web Title: Manoj Tiwari says BJP will install 60 "smog towers" in Delhi after coming to power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे