दिल्ली: फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की फैमिली से मिले BJP सांसद मनोज तिवारी, 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग

By भारती द्विवेदी | Updated: February 6, 2018 13:10 IST2018-02-03T20:00:35+5:302018-02-06T13:10:01+5:30

दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा- ये अर्गेनाइज्ड क्राइम का मामला है। इस घटना को कम्यूनल एंगल नहीं दिया जाना चाहिए।

Manoj Tiwari meets family of Ankit Raghubar, demands 1 Cr as compensation | दिल्ली: फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की फैमिली से मिले BJP सांसद मनोज तिवारी, 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग

दिल्ली: फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की फैमिली से मिले BJP सांसद मनोज तिवारी, 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की  फैमिली से मुलाकात की है। अंकित की फैमिली से मिलने के बाद मनोज तिवारी ने कहा- 'वो किसी भी लड़की के घर नहीं गया था। ये अर्गेनाइज्ड क्राइम का मामला है। इस घटना को कम्यूनल एंगल नहीं दिया जाना चाहिए। उनके परिवार ने अपने एकमात्र कमाई वाले सदस्य को खो दिया है, इसलिए मैं उनके लिए 1 करोड़ रुपये का मुआवजा चाहता हूं।'


बता दें कि एक फरवरी को दिल्ली के ख्याला क्षेत्र में 23 साल के फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि अंकित की मुस्लिम गर्लफ्रेंड के घरवालों ने की है। पुलिस ने 2 फरवरी को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक की प्रेमिका के पिता, चाचा और मां को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की ने अपने बयान में कहा है कि वह अंकित से प्यार करती थी और अब उसे भी अपने परिजनों से जान का खतरा है।

वहीं अंकित के पिता यशपाल ने बताया कि अंकित का सरेआम सड़क पर गला रेता गया। उस वक्त उसकी की मां उसके साथ थी। आरोपी अंकित का गला रेत कर भाग गए थे और उसकी मां बेटे के गले से रिसता खून रोक रही थी। वह चिल्ला रही थी, लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी लेकिन लोगों ने मदद करने की बजाय अंकित और उसकी मां की तस्वीर ले रहे थे।

पुलिस ने बताया कि अलग समुदायों से होने के कारण 20 वर्षीय लड़की के पिता, मां, नाबालिग भाई और चाचा इस संबंध के खिलाफ थे। उन्होंने 23 वर्षीय युवक अंकित को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए धमकाया था। अंकित और लड़की बीते तीन सालों से एक-दूसरे से परिचित थे। 

Web Title: Manoj Tiwari meets family of Ankit Raghubar, demands 1 Cr as compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे