दिल्ली में 18+ वालों के लिए बची है केवल तीन दिन की वैक्सीन! मनीष सिसोदिया बोले- केंद्र ने इस माह और खुराक देने से इनकार किया

By विनीत कुमार | Updated: May 17, 2021 18:01 IST2021-05-17T17:25:45+5:302021-05-17T18:01:50+5:30

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उन्होंने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर और वैक्सीन देने की मांग रखी है। साथ ही वैक्सीन के आवंटन का डाटा भी सार्वजनिक किए जाने की मांग दिल्ली सरकार ने केंद्र के सामने रखी है।

Manish Sisodia says Delhi has only 3 Days Vaccines left for above 18 years people | दिल्ली में 18+ वालों के लिए बची है केवल तीन दिन की वैक्सीन! मनीष सिसोदिया बोले- केंद्र ने इस माह और खुराक देने से इनकार किया

दिल्ली में 18+ वालों के केवल तीन दिन की वैक्सीन बची है: मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

Highlights'दिल्ली में 45 की उम्र से ज्यादा के लोगों के लिए 4 दिनों का वैक्सीन उपलब्ध, पर 18+ वालों के लिए केवल तीन दिन की खुराक'मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र ने इस माह 18+ वालों के लिए और वैक्सीन की खुराक देने से इनकार किया हैदिल्ली सरकार ने वैक्सीन के आवंटन को लेकर डाटा भी सार्वजनिक करने की मांग रखी है

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राजधानी में 18 से 44 साल के उम्र के लोगों के लिए केवल तीन दिन का वैक्सीन बचा है और केंद्र सरकार ने इस महीने और वैक्सीन देने से इनकार किया है।

मनीष सिसोदिया ने केंद्र से मिले एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में 45 से ज्यादा की उम्र के लोगों के लिए 3,83,000 डोज मिलने मई में मिलने जा रही है लेकिन 18 से 44 की उम्र के लिए अब और वैक्सीन नहीं है।

वैक्सीन आवंटन का डाटा भी हो सार्वजनिक: सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हमारे पास अभी 45 की उम्र से ज्यादा के लोगों के लिए 4 दिनों का वैक्सीन उपलब्ध है। 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए केवल तीन दिन का वैक्सीन मौजूद है।'

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने और वैक्सीन की मांग रखते हुए केंद्र को खत लिखा है। दिल्ली सरकार ने साथ ही कोवाक्सिन बनाने वाली भारत बायोटेक और कोविशील्ड निर्माना सीरम इंस्टिट्यूट के द्वारा वैक्सीन आवंटन का डाटा भी साझा करने की मांग रखी है।

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'ऐसी मांग इसलिए रखी गई है ताकि हम जान सकें कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए कितनी वैक्सीन दी गई और 45 से ज्यादा की उम्र वालों के लिए कितनी वैक्सीन मुहैया कराई गई है। दिल्ली के भी ये जानना जरूरी है कि कितने लोग वाक्सीन लेने के लिए सरकार के पास जा रहे हैं और कितने लोग प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे हैं।' 

Web Title: Manish Sisodia says Delhi has only 3 Days Vaccines left for above 18 years people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे