दिल्ली: सत्येंद्र जैन को हुआ कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय अब मनीष सिसोदिया के जिम्मे

By निखिल वर्मा | Updated: June 18, 2020 09:11 IST2020-06-18T09:07:13+5:302020-06-18T09:11:21+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दो बार कोरोना वायरस टेस्ट हुआ जिसमें पहली बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. दूसरी बार उन्हें पॉजिटिव पाया गया है.

Manish Sisodia given additional charge of the health ministry Satyendar Jain tested for positive COVID 19 | दिल्ली: सत्येंद्र जैन को हुआ कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय अब मनीष सिसोदिया के जिम्मे

दिल्ली: सत्येंद्र जैन को हुआ कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय अब मनीष सिसोदिया के जिम्मे

Highlightsमहाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद दिल्ली भारत का तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य हैदिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 1900 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संभालेंगे। सत्येंद्र जैन बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उनको तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत ‘‘स्थिर’’ है लेकिन उनको एक बार फिर ऑक्सजीन सपोर्ट पर रखा गया है।

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 47 हजार पार

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,414 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के मरीजों की कुल संख्या 47,000 के पार हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,904 पर पहुंच गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 67 मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार महामारी से दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,904 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,102 हो गई है। 

Web Title: Manish Sisodia given additional charge of the health ministry Satyendar Jain tested for positive COVID 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे