इम्फाल में जबरदस्त IED ब्लास्टः एक नागरिक सहित पांच पुलिसकर्मी हुए घायल

By भाषा | Updated: November 5, 2019 12:48 IST2019-11-05T12:48:24+5:302019-11-05T12:48:24+5:30

पिछले चार दिनों में इम्फाल में विस्फोट की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दो नवंबर को इम्फाल पूर्वी जिले के तेलीपटी इलाके में हुए विस्फोट में बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए थे। 

Manipur: IED blast at Thangal Bazar in Imphal, 4 policemen and 1 civilian injured | इम्फाल में जबरदस्त IED ब्लास्टः एक नागरिक सहित पांच पुलिसकर्मी हुए घायल

Demo Pic

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में मंगलवार को एक शक्तिशाली आईईडी विस्फोट में पांच पुलिसकर्मियों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए। विस्फोट सुबह 9.30 बजे थांगल बाजार में हुआ। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में इम्फाल पश्चिम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान), एक उप-निरीक्षक (एसआई), दो सहायक एसआई और एक राइफलमैन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि विस्फोट में एक आम नागरिक भी घायल हो गया। इसमें कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्तियों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। पिछले चार दिनों में इम्फाल में विस्फोट की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दो नवंबर को इम्फाल पूर्वी जिले के तेलीपटी इलाके में हुए विस्फोट में बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए थे। 

Web Title: Manipur: IED blast at Thangal Bazar in Imphal, 4 policemen and 1 civilian injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे