मणिपुर ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

By भाषा | Updated: June 16, 2021 21:02 IST2021-06-16T21:02:22+5:302021-06-16T21:02:22+5:30

Manipur cancels board exams | मणिपुर ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

मणिपुर ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

इंफाल, 16 जून मणिपुर सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा बुधवार को की।

काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन मणिपुर (सीओएचएसईएम) और बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीओएसईएम) ने इस संबंध में अलग-अलग घोषणाएं कीं।

बीओएसईएम ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चित परिस्थितियों और विभिन्न पक्षों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर अधिसूचित किया जाता है कि... 2021 की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाती हैं।’’

अलग बयान में सीओएचईएम ने कहा, ‘‘उच्चतर माध्यमिक और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द की जाती हैं।’’

गौरतलब है कि सीबीएसई और सीआईएससीई पहले ही बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manipur cancels board exams

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे