लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: मरीज की कोरोना रिपोर्ट पर दो राज्यों में खींचतान, केरल में मिला पॉजिटिव- तमिलनाडु मान रहा निगेटिव

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 1, 2020 16:45 IST

तमिलनाडु के रहने वाले एक 68 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट को लेकर केरल और तमिलनाडु में खींचतान देखने को मिल रही है। जहां केरल में इस शख्स को क्रोना पॉजिटिव बताया गया तो वहीं तमिलनाडु में इसी शख्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Open in App
ठळक मुद्देकन्याकुमारी निवासी इस मरीज को तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।तमिलनाडु में इस मरीज को कोरोना निगेटिव माना गया, जबकि केरल सरकार के रिकॉर्ड्स में इस मरीज को पॉजिटिव पाया गया है।

तिरुवनंतपुरम/कन्याकुमारी: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है। इसी बीच तमिलनाडु के एक 68 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट को लेकर केरल और तमिलनाडु में खींचतान दिखाई दी। दरअसल, कन्याकुमारी निवासी इस मरीज को तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। तमिलनाडु में इस मरीज को कोरोना निगेटिव माना गया, जबकि केरल सरकार के रिकॉर्ड्स में इस मरीज को पॉजिटिव पाया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए मरीज के बेटे विनोद ने बताया कि मेरे पिता के पेट में तेज दर्द उठा था, जिसके चलते उन्हें तिरुवनंतपुरम के सरकारी अस्पताल पारससाला में 26 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। वह इस अस्पताल में दो दिन भर्ती थे। इसके बाद उनको नेयातिनकारा के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। फिर इस निजी अस्पताल से राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलजी उनका सैंपल भेजा गया, जहां उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। मगर मेडिकल कॉलेज में पापा का स्वाब सैंपल निगेटिव आया। हालांकि, अभी भी फिर से भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

वहीं, मरीज की बेटी गिरिजा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अधिकारियों ने उन्हें तमिलनाडु में बताया कि जांच रिपोर्ट नेगेटिव है। ऐसे में सभी प्रतिबंध हटा दिए गए थे, लेकिन फिर शाम तक तिरुवनंतपुरम में उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया। अपनी बात को जारी रखते गिरिजा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि आखिर चल क्या रहा है।

राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलजी के निदेशक एम राधाकृष्ण पिल्लई ने कहा कि सभी नमूनों के लिए मानक प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक बार जब हम परिणाम प्राप्त करते हैं तो राज्य सरकार और आइसीएमआर (ICMR)को सूचित करते हैं। अगर उन्हें लगता है कि कोई विसंगति है, तो वे हमसे संपर्क करेंगे। परीक्षण बताता है कि क्या कोविड -19 आरएनए का पता लगाया गया है। वह यह नहीं कहता कि मरीज संक्रमित है या नहीं। 

इस मामले में कन्याकुमारी के जिला कलेक्टर प्रशांत एम वाडनरे ने कहा कि उन्हें गुरुवार दोपहर केरल से आधिकारिक पुष्टि मिली कि वह व्यक्ति टेस्ट में निगेटिव पाया गया। हालांकि, बुधवार रात को आई अपुष्ट रिपोर्टों के बाद पता चला कि व्यक्ति केरल में पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने मेलपालाई गांव में उस व्यक्ति के 11 करीबी लोगों से संपर्क किया, जहां वह अपने परिवार के साथ रहता था। वह सभी निगेटिव पाए गए।

टॅग्स :कोरोना वायरसतमिलनाडुकेरल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKerala Local body election 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच केरल के 11168 वार्डों में वोटिंग जारी, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने डाला वोट

बॉलीवुड चुस्कीअभिनेत्री यौन उत्पीड़नः अभिनेता दिलीप बरी, मुख्य आरोपी सुनील एनएस उर्फ ‘पल्सर सुनी’ सहित 6 दोषी करार

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: बेंगलुरु और हैदराबाद में आज भी इंडिगो की उड़ाने रद्द, 180 के करीब फ्लाइट्स कैंसिल

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

भारतव्लॉगर्स के खिलाफ सख्त हुआ रेलवे, भ्रामक जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

भारतइंडिगो पर सरकार का एक्शन, उड़ानों में कटौती की योजना; दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका

भारतसुरक्षा व्यवस्था में इतनी लापरवाही क्यों बरतते हैं ?