मुंबई में संपत्ति विवाद को लेकर व्यक्ति ने छोटे भाई की हत्या की
By भाषा | Updated: June 15, 2021 16:52 IST2021-06-15T16:52:07+5:302021-06-15T16:52:07+5:30

मुंबई में संपत्ति विवाद को लेकर व्यक्ति ने छोटे भाई की हत्या की
मुंबई, 15 जून मुंबई के गोवंडी उपनगर के शिवाजी नगर इलाके में एक संपत्ति विवाद को लेकर मंगलवार तड़के 30 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके भाई ने कथित तौर पर हत्या कर दी।
एक अधिकारी ने बताया कि असलम कुरैशी को उसके बड़े भाई अकरम ने अपना कमरा खाली करने के लिए कहा, जिससे जल्द ही दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके दौरान अकरम ने असलम की चाकू मारकर हत्या कर दी।
शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि अकरम मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।