नौकरी से निकाले जाने पर व्यक्ति ने अपने पूर्व नियोक्ता की पत्नी को मार डाला

By भाषा | Updated: November 9, 2021 17:53 IST2021-11-09T17:53:37+5:302021-11-09T17:53:37+5:30

Man kills wife of his former employer when fired | नौकरी से निकाले जाने पर व्यक्ति ने अपने पूर्व नियोक्ता की पत्नी को मार डाला

नौकरी से निकाले जाने पर व्यक्ति ने अपने पूर्व नियोक्ता की पत्नी को मार डाला

नयी दिल्ली, नौ नवंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को, नौकरी से निकाले जाने पर अपने पूर्व नियोक्ता की पत्नी की कथित रूप से हत्या करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वाहन चालक राकेश ने बुराड़ी के वेस्ट संत नगर में सोमवार को पिंकी को कथित रूप से गला घोंटकर एवं बिजली के झटके देकर मार डाला। उस वक्त वह घर पर अकेली थी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि राकेश ने सोमवार को बुराड़ी में पुलिसकर्मियों के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने पिंकी का शव उसके घर से बरामद किया।

कलसी ने बताया कि बुराड़ी थाने में भादंसं की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान राकेश ने बताया कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात वीरेंद्र कुमार से हुई थी जो दिल्ली विश्वविद्यालय में तदर्थ सहायक प्रोफेसर हैं।

पुलिस के मुताबिक, कुमार ने राकेश को अपनी टैक्सी दी और उसके परिवार को अपने घर में ऊपरी मंजिल पर रहने के लिए कमरा दिया। राकेश को हर महीने वेतन नहीं मिल रहा था और उसने कुमार से कहा था कि जब उसे जरूरत होगी तब वह उसे पूरा पैसा एक साथ दे दें।

राकेश ने पुलिस को बताया कि पिंकी (32) ने अपने पति कुमार से राकेश को घर एवं नौकरी से निकाल देने को कहा। पिंकी ने उसे उसकी पूरी बकाया तनख्वाह भी देने से इंकार कर दिया जो करीब तीन लख रुपये थी।

पुलिस के अनुसार, सोमवार को राकेश को पता चला कि कुमार अपनी मां के साथ अस्पताल में हैं तथा पिंकी घर पर अकेली है। वह नशे में कुमार के घर गया तथा गला घोंटकर पिंकी को मार डाला। राकेश ने यह भी बताया कि उसने गला घोंटने के बाद पिंकी को बिजली के झटके भी दिये।

पुलिस के अनुसार, मामले की जांच चल रही है तथा पोस्टमार्टम के बाद ही बिजली के झटके देने की पुष्टि हो पाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man kills wife of his former employer when fired

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे