महाराष्ट्र के पालघर में व्यक्ति ने विवाद के बाद पत्नी की हत्या की

By भाषा | Updated: September 27, 2021 11:46 IST2021-09-27T11:46:26+5:302021-09-27T11:46:26+5:30

Man kills wife after brawl in Maharashtra's Palghar | महाराष्ट्र के पालघर में व्यक्ति ने विवाद के बाद पत्नी की हत्या की

महाराष्ट्र के पालघर में व्यक्ति ने विवाद के बाद पत्नी की हत्या की

पालघर, 27 सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिला में मामूली विवाद के बाद 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विरार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार को यहां विरार इलाके में हुई। घरेलू मुद्दों को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। रविवार को उनके बीच फिर कहासुनी हुई, जिसके बाद जगदीश गुरव ने 28 वर्षीय अपनी पत्नी को कथित तौर पर चाकू घोंप दिया और घर से भाग गया।

अधिकारी ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के एक रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर विरार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man kills wife after brawl in Maharashtra's Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे